उत्तराखंड: जोशीमठ के बाद अब मसूरी में बढ़ा खतरा, एनजीटी ने की यह सिफारिश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित खुबसूरत शहर जोशीमठ में हालात चिंताजनक बनें हुए हैं। यहां के लोगों को खतरे में जीवन बीताना पड़ रहा है। वहीं अब जोशीमठ के बाद मसूरी संकट में आ गया है।

पर्यटकों की संख्या को करें कंट्रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड की धामी सरकार से हिल स्टेश मसूरी को बचाने की सिफारिश की है। एनजीटी द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने मसूरी की वहन क्षमता के अध्ययन के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने की सिफारिश की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में भू-धंसाव के संकट को मसूरी के लिए चेतावनी बताने वाली एक खबर के मद्देनजर एनजीटी ने मसूरी की वहन क्षमता का अध्ययन करने के लिए इस पैनल का गठन किया था. पैनल ने पनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंप दी है, जिसमें कई उपाय-सुझाए दिए गए हैं।