March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: दुपहिया वाहन की चपेट में आने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत

 1,257 total views,  4 views today

उत्तराखंड: वाहन की टक्कर से नौं वर्षीय मासूम की मौत हो गयी । बच्चा स्कूल से घर की ओर आ रहा था तभी दुपहिया वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी ।

दुपहिया वाहन के टक्कर से मौत हो गई

ऋषिकेश से एक दुखद घटना सामने आयी है । यहां थाना रायवाला अंतर्गत छिद्दरवाला में स्कूल से घर आ रहे एक नौ वर्षीय मासूम का दुपहिया वाहन के टक्कर से मौत हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को आदर्श राणा उम्र 9 वर्ष पुत्र धनवीर सिंह राणा, निवासी साहबनगर, छिद्दरवाला, रायवाला स्कूल से सड़क किनारे घर आ रहा था। छिद्दरवाला चेकपोस्ट के पास तीव्र गति से आ रहे एक दोपहिया वाहन सवार ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बच्चा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर, शव को पीएम के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के मोर्चरी में रख दिया है।

तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

वहीँ थानाध्यक्ष भुवनचंद पुजारी ने बताया कि दोपहिया वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी है।  तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।