April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल 25 नवंबर को करेंगे आप की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि आगामी 25 नवंबर को आप नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थयात्रा योजना का हरिद्वार से शुभारंभ करेंगे। 26 नवंबर को योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। यह रजिस्ट्रेशन अभियान पूरे प्रदेश में 5 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा

पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा के बाद लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिए थे कि मुफ्त तीर्थ यात्रा होनी चाहिए, जिसके बाद आप ने ये कदम उठाया। इस अवसर पर उन्होंने बताया 10 दिनों में 1000 से ज्यादा जनसभाएं पूरे प्रदेश में की जाएंगी। जिसके माध्यम से सभी लोगों को तीर्थ यात्रा से जुड़ी जानकारी देने के साथ रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही प्रदेश के सभी बुजुर्गों को अयोध्या, अजमेर शरीफ, करतारपुर साहिब के अलावा कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घोषणा को करने से पहले अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जनता से वादा कर चुके हैं। पिरशाली ने कहा कि इस योजना के तहत एसी ट्रेन, एसी होटल, खाना, पीना मुफ्त दिया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड के लोगों को विकास के साथ ही लोक और परलोक सुधारने वाली सरकार मिलेगी।