उत्तराखंड: पटवारी-लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया के पैटर्न में होगा बदलाव, सरकार को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी फाॅर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में सरकारी परीक्षा से जुड़ी खबर सामने आई है। खबर आ रही है कि उत्तराखंड में चल रही पटवारी-लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया का पैटर्न बदलने जा रहा है।

भर्ती के तरीके को आयोग तय करेगा न कि विभाग-

इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसमें यह कहा गया है कि किसी भी भर्ती के तरीके को आयोग तय करेगा न कि विभाग।

यह होगा बदलाव-

जिसमें यह कहा जा रहा है कि यदि बदलाव होगा तो इन भर्तियों के लिए पहले फिजिकल और उसके बाद फिर लिखित परीक्षा आयोजित होनी चाहिए।