उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता पूरे दुनिया भर में विख़्यात है। यहां के घने घने जंगलों की भी अपनी अलग ही पहचान है। उत्तराखंड में ठंड भी ज्यादा ही रहती है। ऐसे में अब कार्बेट पार्क और नंधौर सेंक्चुरी के बाघ पहाड़ पर नए ठिकाने बना रहे हैं।
यहां दिखे बाघ-
जिसकी पुष्टि नैनीताल वन प्रभाग ने की है। जिसमें कैमरा ट्रैप में हैड़ाखान तक में बाघ दिखे है। यह बाघ बौर वैली से देचौरी रेंज होते हुए नैनीताल शहर से लगे पंगूट के जंगलों तक पहुंच रहे हैं।