उत्तराखंड: ढाई लाख कीमत की अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमती तृप्ति भट्ट,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया,जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त रखने हेतु नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कल दिनांक 09.11.2021 की रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व  थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ मिलकर क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के पर्यवेक्षण में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दो अभियुक्त गिरफ्तार

       थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा भगत सिंह पंवार पुत्र पूरण सिंह पंवार निवासी ग्राम ठांडी धौंत्री, जनपद उत्तरकाशी को चेकिंग के दौरान नरेंद्रनगर-चंबा मोटर मार्ग पर आगराखाल के समीप भिन्नू गदेरे के पास से 1850 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹ 2,10000/-) तथा थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा अमनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी  मकान नंबर 02 C 1919 E हकीकतनगर थाना सदर जनपद सहारनपुर यू0पी0 को हर्बल गार्डन ढालवाला से 400 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹40000) को गिरफ्तार किया गया ।