उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कम होने लगा है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर एक हफ़्ते का कोविड कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया है। जो 22 जून की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिसमें उत्तराखंड सरकार ने जिलों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी थी, जिस पर अब बड़ी खबर सामने आई है।
उत्तराखंड सरकार ने तीन जिलों के लिए खोली गई चारधाम यात्रा का आदेश किया स्थगित-
उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने के दौरान 14 जून को बड़ा फैसला लिया था,जिसमें चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद अब सरकार ने अपने आदेश को स्थगित कर दिया है।
16 जून के बाद लिया जाएगा निर्णय-
उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिस पर 16 जून के बाद राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी। जिसमें 16 जून के बाद निर्णय लिया जाएगा।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने राजकीय इन्टर कॉलेज चौड़ा अनुली में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बड़ी ठंड
उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह