उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सितारगंज में एक विडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस सिपाही द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस मामले में सितारगंज कोतवाली के सिपाही को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीटने का विडियो वायरल-
जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार की रात का है। जब दो पक्षों में कुछ विवाद हो रहा था, जिस पर सिपाही बीच बचाव करने आए तो एक युवक ने उनपर पेचकस से हमला कर दिया। जिसके बाद सिपाही ने मैकेनिक को बेरहमी से पीट दिया था। जिसका वहां खड़े लोगों ने मोबाइल पर विडियो बना दिया। जो वायरल हो गया।