1,377 total views, 2 views today
देहरादून: ट्रेन को फिल्मी स्टाइल में रोकने की कोशिश करने के चलते युवक की ट्रेन के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।
यह है पूरा मामला
मृतक युवक की पहचान दीपक निवासी पूजावाला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस डिफेंस कॉलोनी गेट से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन की जबरदस्त टक्कर के कारण दीपक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक नशे की हालत में था। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर आया था और वह फिल्मी अंदाज में ट्रैक के बीच में खड़े होकर ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन के पहुंचने पर उसके साथी वहां से फरार हो गए और ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
सुबह की ताजा खबरें (28 मार्च 2023, मंगलवार)
अल्मोड़ा :परचून की दुकान में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार