3,298 total views, 4 views today
WhatApp अपने वर्जन के साथ अपने यूजर्स के लिए हमेंशा कुछ न कुछ खास लाता रहता है। जिसके बाद अब व्हट्सप्प ने चैट बैकअप्स के लिए भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
WhatsApp लाया यह खास फीचर-
यह फीचर लोबली एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स को दिया जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि इसके आने से चैट बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आने से अब iCloud या गूगल ड्राइव में बैकअप हुए डेटा सुरक्षित रहेगा। इसे यूजर्स को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें यह अपडेट करने के बाद आपको मिलेगा।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)