नैनीताल: नवनियुक्त डीएम ने दिए निर्देश, जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर लगे पूर्ण प्रतिबंध

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में नवनियुक्त डीएम ललित मोहन रयाल बीते मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई।

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

वहीं अब डीएम ललित मोहन रयाल ने पहला बड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इस संबंध में आबकारी विभाग को सख्त चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध मदिरा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को लगातार चेकिंग अभियान चलाने और प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की शिकायतों से शासन और प्रशासन की छवि प्रभावित होती है, इसलिए विभाग सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करे।