3,048 total views, 2 views today
सूरत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में अचानक भीषण आग की लपटें तेज होने लगी जो तेजी से विकराल हो गई।
फैक्ट्री में लगी आग-
इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वही इस आग से 125 मजदूरों को बचाया गया। यह आग विवा पैकजिंग मिल में लगी। इस आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए। वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया। वही घायलों को अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। इस आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील