March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यहां फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 125 मजदूरों को सुरक्षित बचाया, 2 लोगों की मौत

 3,048 total views,  2 views today


सूरत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में अचानक भीषण आग की लपटें तेज होने लगी जो तेजी से विकराल हो गई।

फैक्ट्री में लगी आग-

इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वही इस आग से 125 मजदूरों को बचाया गया। यह आग विवा पैकजिंग मिल में लगी। इस आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए। वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया। वही घायलों को अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। इस आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

You may have missed