2,850 total views, 2 views today
सूरत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में अचानक भीषण आग की लपटें तेज होने लगी जो तेजी से विकराल हो गई।
फैक्ट्री में लगी आग-
इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वही इस आग से 125 मजदूरों को बचाया गया। यह आग विवा पैकजिंग मिल में लगी। इस आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए। वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया। वही घायलों को अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। इस आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: नहाने के दौरान डूबे युवक का शव नहर के जाल में फंसा मिला