September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कांंग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी ने टटोला दावेदारों का मन, जाने


आज ए०आई०सी०सी० से नामित स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अविनाश पान्डेय एवं नामित सदस्यों की टीम ने जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़,चम्पावत की चौदह विधानसभाओं के सम्भावित विधायक प्रत्याशियों से अलग अलग मुलाकात कर उनका मन टटोला।

उम्मीदवारों ने रखी अपनी बात-

अल्मोड़ा से छ:,जागेश्वर से एक,रानीखेत से एक,सोमेश्वर से दो,द्बाराहाट से एक,सल्ट से पांच,डीडीहाट से सात,गंगोलीहाट से तीन,बागेश्वर से सात,चम्पावत से आठ,कपकोट से  एक,बागेश्वर से सात,पिथौरागढ़ से दो तथा धारचूला से एक उम्मीदवारों द्धारा अपनी बात चयन समिति के समक्ष रखी।स्क्रीनिंग कमेटी में चैयरमैन अविनाश पान्डेय के अलावा डा० अजय कुमार झारखंड से,सुरेश राठौर हरियाणा से,जोत सिंह बिष्ट संयोजा तथा राजेन्द्र सिंह भण्डारी सह संयोजक शामिल रहे।आयोजित प्रैस वार्ता में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान भी सम्मिलित रहे।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक करन मेहरा,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊमा बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधायक मदन बिष्ट,पूर्व विधायक नारायण राम,पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेहरा,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,राबिन मनोज भण्डारी,भूपेन्द्र भोज,पारितोष जोशी,निर्मल रावत,विजय भट्ट,धीरेन्द्र गैलाकोटी सहित कांंग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed

error: Content is protected !!