March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले का हुआ शुभारंभ, जागर से मां नंदा-सुनंदा का किया आह्वान..आज सांय 4 बजे दिया जाएगा कदली वृक्ष को आमंत्रण

अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर परिसर में मां नंदा- सुनंदा के आह्वान और गणेश पूजन के बाद सात दिवसीय नंदादेवी मेले का शुभारंभ हो गया है। परिसर में दुकानें सजने के बाद चहल-पहल शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच शीश नवाया।

मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

गुरुवार को देर शाम एलआरसाह रोड स्थित एडम्स मैदान में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ठ अतिथि सांसद (अल्मोड़ा-पिथौरागढ़) अजय टम्टा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

नगर के एडम्स मैदान में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कुमाऊंनी-गढ़वाली समेत जौनसारी नृत्य की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग देर रात तक जमे रहे।

ड्योड़ीपोखर में नंदा जागर शुरू

नंदादेवी मेले को लेकर जगरिये भी पहुंच गये है। पांच सदस्यीय जगरियों की टीम ने शाम के समय ड्योड़ीपोखर मंदिर में नंदा जागर लगाई। जागर के माध्यम से मां नंदा-सुनंदा का आह्वान किया गया।

मेहंदी में प्रतिभा और ऐपण में कविता ने मारी बाजी

नंदादेवी मेले के तहत गुरुवार को मंदिर परिसर में डांस और फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालिकाओं और छोटे बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर बच्चों ने राधा-कृष्ण, कुमाऊंनी वेश भूषा में सज धज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

मेले में आज होंगे यह कार्यक्रम

आज सायं चार बजे कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा।
नगर में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा।
जुम्बा-लाफ्टर कार्यक्रम और कुमाऊंनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रात्री स्टार नाइट में लोक कलाकार कैलाश कुमार द्वारा कुमाऊंनी-गीतों की प्रस्तुति देंगे।

कदली वृक्ष की शोभायात्रा कल निकाली जाएगी

कल दिनांक 3 सितंबर, शनिवार के दिन कदली वृक्ष की शोभायात्रा को प्रातः 5:30 बजे कर्नाटक खोला से ड्योड़ीपोखर होते हुए बाज़ार भ्रमण के साथ नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया जाएगा। तत्पश्चात चंद वंशज द्वारा कदली वृक्षों का पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की प्रतिमा का निमार्ण किया जाएगा।

मौजूद रहे

मेला समिति मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा, सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, किशन गुरुरानी, अर्जुन बिष्ट, दिनेश गोयल, धन सिंह मेहता, नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट, एलके पंत, संज साह, राजकुमार बिष्ट, परितोष जोशी, कुलदीप मेर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी,अमित साह, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगाई, वैभव पांडे, कमलेश पांडे, रवि गोयल, अमर नाथ सिंह नेगी, देवेंद्र जोशी, सीपी वर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, संभासद मनोज जोशी, मनीष जोशी आदि मौजूद रहे।