2,986 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के माल रोड लाला बाजार चौक बाजार आदि स्थानों पर आमजनमानस को बाल भिक्षावृत्ति व बाल अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु बैनर पम्पलेट चस्पा किये गये।
लोगों से की यह अपील-
इस दौरान लोगों से बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देते अपने आस-पास होने वाले बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। आपरेशन मुक्ति का उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।
यह लोग रहें मौजूद-
अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त