April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों ने खोला मोर्चा

दो सूत्रीय मांगों के निराकरण को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार से कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना देकर नारेबाजी भी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

आउटसोर्स के माध्यम से हुई थी कर्मियों की नियुक्ति

नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एंप्लाइ वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में उनकी आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति हुई थी। जुलाई 2020 से वह लगातार सेवाएं दे रहे थे। बीते 28 फरवरी को एवीएसएम कंपनी का अनुबंध समाप्त हो गया था। फिर भी सभी कर्मचारियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से एक मार्च से नियुक्ति का आश्वासन दिया गया।

कर्मियों ने जल्द वेतन देने और नियुक्ति पत्र के साथ सेवा विस्तार करने की मांग

जिसके बाद कर्मी बिना लिखित पत्र के ड्यूटी पर तैनात रहे। लेकिन उन्हें मार्च के बाद से अब तक का वेतन नहीं मिला है।
कर्मियों ने जल्द वेतन देने और नियुक्ति पत्र के साथ सेवा विस्तार करने की मांग की।

मौजूद रहे

यहां एसोसिएशन अध्यक्ष शंकर जोशी, बबीता मठपाल, मोनिका, बीना रावत, नेहा जोशी, किरन आर्या, नेहा नेगी, मोनिका धामी, रितिका, सोनम, संगीता, लब्बू जोशी, प्रीति, लीला, अनीता, नीता मेहरा, रचना शाह, एकता, दीपिका आदि रहे।