भारत ने कल दोहा में ए एफ सी एशिया कप क्वालीफायर के ग्रुप ई के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मैच समाप्त होने से ठीक पहले 79वें और 92वें मिनट में गोल दागे। ग्रुप ई में भारत की यह पहली जीत है।
भारतीय टीम फीफा विश्व कप से बाहर हो चुकी है
वह सात मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन मैच उसने ड्रॉ खेले। भारतीय टीम फीफा विश्व कप 2022 में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन वह एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
ओमान दूसरे नंबर पर
ग्रुप ई में मेजबान क़तर सात मैचों में 19 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। ओमान के पांच मैचों में 12 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।