October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से होंगे सम्मानित, जानें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पड़ोसी देश भूटान अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है।

भूटान सरकार ने की घोषणा-

इस सर्वोच्च सम्मान का नाम नगदग पेल जी खोरलो (Nagdag Pal Ji Khorlo) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान देने की घोषणा भी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भूटान सरकार ने घोषणा करते हुए कंफर्म किया है कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवाजा जाएगा। इस संबंध में भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें बेहद खुशी हुई कि ‘सर्वोच्च असैन्य अलंकरण ‘आर्डर आफ द द्रूक ग्यालपो’ के पीएम नरेंद्र मोदी को चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भूटान के राजा को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत हमेशा अपने सबसे करीबी दोस्तों और पड़ोसियों में से एक के रूप में देश को संजोएगा और हर संभव तरीके से इसकी विकास यात्रा का समर्थन करना जारी रखेगा।

You may have missed

error: Content is protected !!