एक नवजात शिशु को बेसहारा छोड़कर चले जाना कौन सी ममता है। ऐसा ही एक मामला रामगढ़ क्षेत्र में स्थित सालड़ी देवी मंदिर से सामने आया है। जहां एक नवजात शिशु को फेंक कर चला गया।
डेढ़ माह का शिशु मिला-
सावन का महिना है। लोगों की सोमवार को मंदिर में अधिक भीड़ होती है। ऐसे में एक महिला डेढ़ माह के शिशु को मंदिर के बरामदे में छोड़ गई। जब सोमवार को सालड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर रही गांव की महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा करने के दौरान बरामदे में पड़े डेढ़ माह के शिशु को रोता देखा, तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।
सूचना पर पंहुची पुलिस-
नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही सूचना पर पंहुची पुलिस ने बच्चे को स्वास्थ्य जांच के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है। जहां शिशु बिल्कुल स्वस्थ है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।