आम जनता को मंहगाई का झटका, आज फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

देश में पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के बाद अब कुछ समय से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। वही आज 8 अक़्टूबर 2021 को सरकारी तेल कंपनियों ने एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है।

पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी–

घरेलू तेल कंपनियों ने शुक्रवार यानि आज पेट्रोल की कीमतों के नये दाम जारी किए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि डीजल के दाम में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पिछले 10 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.05 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि बीते 12 कारोबारी दिनों में डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन 6 बजे बदलती है कीमत-

पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।