April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

काशीपुर से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर दो आरोपियो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

अश्वनीकांत पुत्र किशनलाल निवासी कुंडा थाना क्षेत्र ग्राम भरतपुर और नितेश कुमार पुत्र राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आपस में दोस्त हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात देहरादून के प्रेमनगर निवासी राजीव पाण्डे पुत्र कैलाश पाण्डे व उन्हीं के ग्राम भरतपुर निवासी हरिदास सिंह पुत्र जयकिशन सिंह से हुई। जिस पर दोनों ने अश्वनीकांत को सहायक अध्यापक के पद नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख व नितेश कुमार को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद लगवाने के नाम पर 12 लाख 10 हजार रूपये ले लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए गए।

जान से मारने की दी धमकी

आरोप है कि जब समय बीतने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हुई‌ और उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।