1,599 total views, 4 views today
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की युवक ने अपनी पत्नी से विवाद कि चलते यह कदम उठाया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आज थी शादी की सालगिरह
मृतक की पहचान अंकुर राजपूत(34) पुत्र कृष्ण राजपूत निवासी मोहन वाटिका सती कुंड के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक बेरोजगार था। उसकी पत्नी दिल्ली में एक निजी संस्थान में कार्य करती है।सोमवार रात मृतक का पत्नी के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद मंगलवार सुबह युवक का शव उसके कमरे में फांसी से लटका बरामद हुआ। माना जा रहा है की पत्नी से विवाद के चलते युवक ने ये कदम उठाया।अंकुर की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। मंगलवार को उसकी शादी की सालगिरह भी थी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता स्वर्गीय डाॅ.जगत पति जोशी की पत्नी ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का किया प्रस्ताव