June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: घर से निकले बुजुर्ग संदिग्ध हालत में लापता, गुमशुदगी दर्ज

 1,087 total views,  2 views today

अल्मोड़ा:  घर से हल्द्वानी के लिए निकले बुजुर्ग संदिग्ध हालत में लापता हो गए। 14 दिन तक तमाम खोजबीन के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा। परिजनों की तहरीर पर सोमेश्वर थाने में बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

18 अप्रैल की दोपहर को निकले थे हल्द्वानी को

सोमेश्वर के पल्यूड़ा निवासी शंकर प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 18 अप्रैल की दोपहर उनके 69 वर्षीय पिता हरि ओम घर से हल्द्वानी जाने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद से वह वापस नहीं आए। रास्ते में कई बार फोन के माध्यम से बात हुई। हल्द्वानी पहुंचने पर भी वार्ता हुई थी। पर उसके बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया।