2,715 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है।
प्रसिद्ध जलेबी निर्माता स्वर्गीय केशव दत्त जोशी के पुत्र और पूर्व नगर महासचिव नगर व्यापार मंडल दीप जोशी के बड़े भाई वरिष्ठ व्यापारी लीला धर जोशी (गुड्डू) का निधन हो गया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन-
लीला धर जोशी (गुड्डू) का निधन दिल का दौरा पड़ने से प्रात काल ,8.45 बजे निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 54 वर्ष की थी । इनका व्यसियक प्रतिष्ठान कारखाना बाजार में है।
समस्त व्यापारियों ने उनके निधन पर जतायाशोक-
इनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2.00 बजे इसके आवास कारखाना बाजार से विश्वनाथ घाट को प्रस्थान करेगी। इनके निधन पर पूरे व्यापार मंडल और समस्त व्यापारियों ने शोक जताया।
शोक व्यक्त करने के दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान शोक व्यक्त करने में सूरज साह ,किशन गुर्रानी ,मनोज अरोड़ा,श्याम लाल साह ,ललित कार्की,दीपक साह,दिनेश गोयल,दीप लाल साह,मोहन सिंह कनवाल ,मनोज सनवाल ,त्रिलोचन जोशी ,मनीष जोशी,दीप सिंह डांगी,भैरव गोस्वामी,दीपक वर्मा,मुमताज कश्मीरी ,अमन अंसारी,सुशील साह , प्रतेश पांडे,राजेंद्र प्रसाद ,अनीता रावत,कार्तिक साह ,अमन नज्जोंन,राहुल बिष्ट,ज्योति कपूर आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर