2,227 total views, 2 views today
देहरादून: शुक्रवार को मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा देश जोड़ो आंदोलन की शुरुवात कर दी गयी है । इस आंदोलन में पूरे उत्तराखंड वेस्ट यूपी, और दिल्ली में देश जोड़ो आंदोलन चलाया जाएगा ।
देश को टूटने नहीं दिया जाएगा
इस आंदोलन के तहत हर घर में तिरंगा दिया जाएगा । संगठन का कहना है कि कुछ अराजक तत्व देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं । इसलिए संगठन ने ठाना है कि देश को टूटने नहीं दिया जाएगा, और तिरंगे का सम्मान कभी कम नहीं होने दिया जाएगा । शुक्रवार को पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर हुए कार्यक्रम में तिरंगा लहराया गया ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान नईम कुरैशी, भगतजी, अर्जेतशा, सद्दाम कुरैशी, आकिब कुरैशी, निजाकत अली, अकरम खान मसूरी, समीर खान, रमीज़ राजा, मोहम्मद वकील, रानू अब्बास आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म